मंगलवार, 11 जनवरी 2011

तुम्हें लेकर मेरा उतावलापन 
बचकाने कारनामे 
मेरा अल्लहड़पन 
भले न तुमको भाया हो 
तुमने समझा चंचल मन हूँ 
नहीं हूँ वैसा स्थिर मैं 
जैसा कोई होता है भरा भरा सा 
गहरा गहरा 

पाकर तेरी छाँव ज़रा सा 
बहक गया था 
लेकिन मैंने 
अपने भीतर के बच्चे को मार दिया 
अब देखो चुप चुप रहता हूँ 
भीतर भीतर टीसता हूँ 
जिस बेचैनी के चलते मैं बच्चा था 
उसे अभी भी लिए ह्रदय में 
घूम रहा हूँ 
सब कहते हैं 
मैं कितना गंभीर हुआ हूँ...सोना!

कोई टिप्पणी नहीं:

क्या मजदूरों और किसानों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं?

एक तरफ करोड़ों की संख्या में नौकरियां चली गई हैं और बेरोजगारी 45 साल के चरम पर है. दूसरी तरफ, सरकार की तरफ से किसानों और मजदूरों पर एक साथ ...