शनिवार, 14 मई 2011

अभी बाकी है

अभी बाकी है 
उन सपनों का पकना 
जो उगाए हैं तुमने जतन से 
मेरी आंखों में 
चुन-चुन कर इन्हें
तेरे आँचल में टांकना-सजाना 
अभी बाकी है 
तेरी राहों पे चलना- चलते जाना... 
वहां तक जहां बसेगा 
तेरे सपनों का जहां 
अभी बाकी है 
मेरा कण-कण बिखरना 
तेरे हाथों फिर-फिर गढ़ा जाना 
अभी बाकी है 
मेरा जीना-मरना 
तुम्हारी अस्थि-मज्जा से 
आकार लेना 
तेरे स्त्रीत्व से भरना-जना जाना 
अभी बाकी है 
तेरी स्त्री का मुझमे उतरना 
हमारे वजूद का मिलना-मिटना 
शून्य हो जाना 
अभी तो सब बाकी है...

कोई टिप्पणी नहीं:

क्या मजदूरों और किसानों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं?

एक तरफ करोड़ों की संख्या में नौकरियां चली गई हैं और बेरोजगारी 45 साल के चरम पर है. दूसरी तरफ, सरकार की तरफ से किसानों और मजदूरों पर एक साथ ...