सोमवार, 2 मई 2011

सुरजीत पातर की एक कविता-
 
मेरी माँ को मेरी कविता समझ न आई
बेशक वोह मेरी माँ बोली में लिखी थी

वो तो केवल इतना समझी 
बेटे की रूह को दुःख है कोई

पर इसका दुःख मेरे होते आया कहाँ से

कुछ और गौर से देखी
मेरी अनपढ़ माँ ने मेरी कविता

देखो लोगों  
कोख के जाए
माँ को छोड़
दुःख कागज़ को बताते है

मेरी माँ ने कागज़ उठा सीने से लगाया
शायद ऐसे ही कुछ
करीब हो मेरा जाया

कोई टिप्पणी नहीं:

क्या मजदूरों और किसानों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं?

एक तरफ करोड़ों की संख्या में नौकरियां चली गई हैं और बेरोजगारी 45 साल के चरम पर है. दूसरी तरफ, सरकार की तरफ से किसानों और मजदूरों पर एक साथ ...